बुधवार, 5 दिसंबर 2012

ये कागजी दुनिया


जन्म लेते ही, 
हमारा कागजीकरण  कर दिया गया |
तत पश्चात थमा दिया गया कागजो का एक बण्डल ,
और  कहा गया कि रट डालो इन्हें ,  
यह तुम्हारे बेहतर जीवन के लिए है |
कागजो के वे बण्डल जीवन का हिस्सा होते चले गए ,
बाद में पता चला,
ये कागज दूसरे कागजो को पाने के लिए है |
हमारे बेहतर जीवन के लिए है|
एक के बाद एक बण्डल आते चले गए ,
हम उसी में अपना सर खपाते गए ,
इसलिए कि कभी  तो बेहतर जीवन मिलेगा,
फिर बताया गया कि बेहतर जीवन का मतलब का मतलब यही दूसरे कागज है|
यही बताया जा रहा है ,
हमारी आने वाली पीढ़ी को ,
यही दूसरा कागज जिसके पास है ,
वही सफल है,
और उसी के पास बेहतर जीवन है|
 दूसरा कागज तो मिलता चला गया ,
 किन्तु एक बेहतर जीवन कि तलाश में आज भी भटक रहा हूँ|||||

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें